बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हारे का सहारा खाटू वाला श्याम सच्चें मन से भक्ति करने वाले अपने सभी भक्तों के जीवन से संकट दूर कर एनके जीवन में सुख, समृद्वि के भंडार भर देते है। यह बात हरियाणा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा की युवा किसान समिति के प्रदेश संयोजक नवीन सौलधा बंटी ने शहर केलाइनपार में राधे फार्म हाऊस में बीती रात देर तक चले 24वें श्याम संकीर्तन महोत्सव से मुख्य अतिथि के रूप में खाटू नरेश की पूजा अर्चना करने के उपरांत मौजूद श्रद्धालओं को संबोधित करते हुए कही। संकीर्तन में पहुंचने पर आयोजक श्री श्याम नवज्योति मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य अतिथि नवीन सौलधा का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। भाजपा नेता नवीन बंटी ने खाटू श्याम की ज्योति प्रज्ज्वलित की। संकीर्तन में अनेक मशहुर गायकों द्वारा भजनों के माध्यम से खाटू वाले हारे के सहारे श्री श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान किया। भाजपा नेता नवीन सौलधा ने संकीर्तन में मौजूद श्रद्धालुओं से श्याम प्रभु खाटू वाले की भक्ति में बहुत बड़ी शक्ति होती है। सच्चें मन से उनके दरबार में जो भी मनोकामना मांगी जाती है खाटू नरेश अपने भक्तों की वह मनोकामना अवश्य पूरी करते है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी नवीन सौलधा ने श्रद्धालुओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में अच्छाइयों को अपनाना चाहिए व बुरी आदतों का परित्याग करके भक्ति व धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।
यह रहे मौजूद संकीर्तन में श्री श्याम बाबा खाटू वाले के आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग तथा भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में दिल्ली, जयपुर, यूपी, बहादुरगढ़ आदि भजन कलाकारों ने खाटू श्याम के भजन प्रस्तुत किए। जिन्हे श्रद्धालुओं की ओर से खूब सराहा गया। महोत्सव के दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित किया। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान अत्तर सिंह, सचिव जयपाल वत्स, कंवर सिंह, सन्नी मित्तल, अमर सिंह, विजय शेखावत, मणि गुप्ता, राजेश, नवीन शर्मा, नरेश सांखौल, गौरव भारद्वाज, डिम्पी मित्तल, महाबीर शर्मा, प्रदीप मेहता, सत्यप्रकाश शर्मा, जगदीश सैनी, जगबीर सिंह आदि संख्या में काफी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 1:- संकीर्तन में प्रदेश संयोजक नवीन सौलधा बंटी को सम्मानित करते हुए आयोजक।
फोटो कैप्शन 2:- संकीर्तन में पहुुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक नवीन सौलधा बंटी स्वागत उपरांत आयोजकों के साथ।
