बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शुक्रवार देर रात झज्जर जिले के दो पेट्रोल पंपों पर बदमाशों द्वारा की गई लूट की वारदात से क्षुब्ध दॅ झज्जर जिला पेट्रोलियम डिलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल आज एसपी से मिला और बदमाशों को शीघ्र पकडने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीब कादयान ने की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर कहा कि जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद है और आए दिन पेट्रोल पंपों पर लूट जैसी वारदातें होती रहती है। जिससे पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों में तो भय का माहौल है ही साथ ही पंप मालिक भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में 61 इंडियन ऑयल, 30 हिंदुस्तान पेट्रोलियम, 25 भारत पेट्रोलियम व 10 अन्य कंपनियोंं के पेट्रोल पंप है। सबसे ज्यादा समस्या पेट्रोल पंप मालिकों को रात के समय होती है, क्योंकि लूट की वारदात रात के समय ज्यादा होती है। जिस पर पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस पेट्रोल पंपों की सुरक्षा सुचारु रुप से करवाएगी और दिन व रात के समय पेट्रोलिंग कराई जाएगी। साथ ही पुलिस राइडर्स भी समय-समय पर पंपों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी। एसपी ने पेट्रोल पंप मालिकों को पूरी सुरक्षा का आश्वसान दिया। वहीं, पेट्रोल पंप मालिकों ने पुलिस को जल्द कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि यदि दस दिन में बदमाशों को नहीं पकडा गया तो वे कोई सख्त फैसला लेने को मजबूर होंगे।
