बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हिमाचल के धर्मशला में हुई 23वीं नार्थ इंडिया पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बहादुरगढ की युवा खिलाडी मधु राठी पुत्री योगेंद्र राठी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सिल्वर मैडल हासिल किए। मधु राठी ने यह उपलब्धि 63 किलोग्राम भार वर्ग में हासिल की है। आज बहादुरगढ पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने मधु राठी का जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने युवा खिलाडी को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज लडकियां किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नहीं है। विशेषकर हरियाणा की लडकियों ने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। वहीं, खिलाडी मधु राठी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता व कोच अरुण कुमार को दिया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के सहयोग व अरुण कुमार के प्रशिक्षण से ही आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन करेंगी। इससे पहले भी मधु ने स्टेट लेवल व कई ओपन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल किए है। बहादुरगढ पहुंचने पर उन्हें बधाई देने के लिए खेल प्रेमियों का तांता लगा रहा है। इस मौके पर दयाकिशन, रामनिवास सैनी, रवि खत्री, वेद सिंह राठी, नरेंद्र राठी, महेश राठी, धमेंद्र राठी, इंद्र राठी, कुलङ्क्षवद्र, संदीप राठी, मीर सिंह राठी, यादराम राठी, बलवंत राठी, ईश्वर सिंह, मुकेश हुड्डा, दिनेश फौजी, नरेश, जसवंत सिंह, दयाकिशन राठी, नसङ्क्षसग खत्री, चांदकौर, नीलम ढिल्लो, सीमा, सरोज, बाला देवी, ओम देवी, वंदना, रोशनी देवी, पुष्पा देवी, शीला देवी, सुशीला देवी, तुलसा देवी, मूर्ति देवी, मीनू देवी, नीलम प्रदीप, रेखा, प्रमीला, गीता, निर्मला, फूलवती, सुशीला रोहतास आदि ने भी खिलाडी मधु राठी को बधाई दी और उसके उज्जवर भविष्य की कामना की।
