बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वार्ड नंबर -14 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर -9ए के पार्क के सौंदर्यकरण का शिलन्यास वार्ड के बुजर्ग ने इंटर लॉगिंग टाइल लगाकर किया l वार्ड वासी आर.एन.सेठ ,राम सिंह ,रमेश कुमार,बृजभूषण ने शिलन्यास करते हुए कहा की आज सेक्टर-9,9ए के सभी पार्को की कायाकलप हो रही है l इसी कड़ी में आज हमने मंदिर वाले पार्क के काम का शिलन्यास किया है l आज वार्ड में चारो तरफ विकास कार्य हो रहे है l ये सब हमारे वार्ड पार्षद जसबीर सैनी की मेहनत है जो सेक्टर की सुध ली जा रही है l वही पार्षद जसबीर सैनी ने सेक्टरवासिओं को आश्वस्त किया की वे सेक्टर में किसी भी समस्या को नहीं छोड़ेंगे l उनका प्रयास सिर्फ वार्ड में अधिक से अधिक विकास कार्यो पर है l सैनी ने वार्ड के लोगो से आग्रहकिया की कुछ लोग वार्ड के विकास कार्यो पर राजनीति कर रहे है जो ठीक नहीं है l हमारा एक ही मकसद होना चाहिए की अधिक से अधिक विकास कार्य शहर में हो l सैनी ने विकास कार्यो में सहयोग के लिए विधायक नरेश कौशिक ,चैयरपर्सन शीला राठी व् नगरपरिषद अधिकारिओं का आभार प्रकट किया l यदि यही सहयोग जनता का मिलता रहा तो वार्ड में सभी समस्याओं का समाधान स्थाई होगा l वार्ड के सभी पार्को में आमजन के लिए ओपन जिम,हाई मास्क लाइट ,झूले,बेंच,रिपेयर ,इंटर लॉकिंग टाइल आदि जैसी सुविधा मिलेगी
