बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आईआईटी दिल्ली जिसमें लोग एडमिशन पाने की ख्वाहिश पाले रहते हैं और इसके लिए दिन-रात एक कर देते हैं यदि उसमें कोई टॉप करके गोल्ड मेडल हासिल कर ले तो क्या कहने। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है शहर की छोरी प्रिया ने जिसने इस वर्ष एम. टेक.-कम्प्यूटर साईंस में स्वर्ण पदक हासिल करके न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्हें आईआईटी दिल्ली में शनिवार को आयोजित 49वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक दिया गया।
डिफेंस पर्सनल हाउसिंग सोसायटी, सैनिक नगर, बहादुरगढ़ के प्रधान मास्टर विजयपाल छिल्लर की होनहार सुपुत्री ने केवल आईआईटी में ही टॉप नहीं किया है बल्कि मैट्रिक में भी सीबीएससी परीक्षा में पंचकूला जोन में टॉप किया था। उसके बाद पीतमपुरा, दिल्ली के अभिनव स्कूल से बारहवीं करने के बाद वाईएमसीए फरीदाबाद से बी.टेक.-कंप्यूटर साईंस भी अव्वल दर्जे से पास किया था तथा वहां उन्हें स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई थी।
कैम्पस इंटरव्यूह में हासिल किया था 32 लाख का पैकेज:
परिवार में तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी प्रिया को आईआईटी दिल्ली में अध्ययन के दौरान ही सिस्को कंपनी ने 32 लाख के पैकेज पर हायर कर लिया था और अब टॉप करने के बाद उनके पास करोड़ों रुपए पैकेज के ऑफर आ रहे हैं लेकिन प्रिया ने सब ऑफरों को ठुकरा कर अभी पीएचडी करने का निर्णय लिया है। पीएचडी के लिए उनका नामांकन भी हो गया है।
कड़ी मेहनत और लक्ष्य पर फोकस है सफलता का राज: प्रिया
प्रिया की सफलता से उनका पूरा परिवार खुशी से अभिभूत है तथा उनके घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। प्रिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लक्ष्य पर निरन्तर फोकस को ही अपनी सफलता का राज बतलाया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने लिए कोई लक्ष्य निर्धारित करके दिन-रात उसे हासिल करने में लग जाएं तो सफलता अवश्य मिलती है। प्रिया के पिता मास्टर विजयपाल छिल्लर जो स्वयं टिकरी गांव के सरकारी स्कूल में प्राध्यापक हैं कहा है कि आज हमारी बेटी ने आईआईटी टॉप करके हमें एहसास करा दिया है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती है बस जरूरत हैं उन्हें यथोचित मान-सम्मान देने की।
