बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
धार्मिक व सामाजिक कर्यक्रमों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है। यह बात पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने हलके केगांव लोवा खुर्द में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शिव मंदिर में कराए गए 9वें विशाल भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण करते हुए कही। लोवा खुर्द गांव में आयोजित भंडारे में पहुंचे पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून का ग्रामवासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक राजेंद्र जून ने भंडारे में प्रसाद वितरण सेवा के उपरांत प्रसाद ग्रहण करते हुए कहा भंडारे जैसे आयोजनों में सभी छत्तीस बिरादरी के लोग एक साथ एक स्थान पर बैठकर सामुहिक रूप से प्रसाद ग्रहण करते है, इससे समाज में आपसी भाईचारे, सदभाव व एकता को बढ़ावा मिलता है। पूर्व विधायक राजेंद्र जून ने लोवा खुर्द के समस्त ग्रामवासियों को शिव मंदिर में 9वें भंडारे का आयोजन करने पर बधाई भी दी। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
फोटो कैप्शन:-लोवा खुर्द के शिव मंदिर में पहुंचे पूर्व विधायक राजेंद्र जून का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए ग्रामीण।
