बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भूटान में हुई ओपन एशियन गेम कबड्डी प्रतियोगिता भारतीय टीम ने जीत ली। टीम को जीत दिलाने में बहादुरगढ़ के मीनाक्षी पराशर कायम योगदान रहा मीनाक्षी पाराशर के सम्मान में वीरवार को पूर्व चेयरमैन रवि खत्री कार्यालय लाइनपार में भव्य स्वागत किया गया। दरअसल भूटान में 27 और 29 अक्टूबर तक कबड्डी ओपन एशियन गेम का आयोजन हुआ। इस कबड्डी चैंपियनशिप में भारत भूटान और नेपाल की टीम के बीच मुकाबला हुआ फाइनल में भारतीय टीम ने भूटान को 21- 29 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस जीत में बहादुरगढ़ के लाइन पार स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी गली नंबर 1 निवासी मीनाक्षी पाराशर पत्नी अरुण पाराशर पुत्र रमेश कुमार का कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदर्शन सराहनीय रहा। मीनाक्षी की कप्तानी में टीम ने यह खिताब जीता। पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने गोल्डमेडलिस्ट मीनाक्षी पाराशर को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कबड्डी प्रतियोगिता में मीनाक्षी पाराशर ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता के साथ कोच को दिया। कहना है कि उसका एक ही लक्ष्य है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीते और विश्व स्तर पर अपने देश के नाम रोशन करे।
हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं बेटियाँ : रवि खत्री
रवि खत्री ने बताया कि आज बेटियाँ सशक्त हो रही हैं और देश के साथ-साथ पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही हैं। भारत में भी 21वीं शताब्दी में महिलाओं ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में बेटियों और महिलाओं के प्रति पुरुषों की सोच बदली है जिससे बेटियों को प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने कहा कि आज खेल, चिकित्सा, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, शिक्षा व कला के क्षेत्र में बेटियों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चिकित्सा के क्षेत्र में बेटियाँ बहुत आगे बढ़ रही हैं। सामाजिक कुरीतियों को सिर्फ महिलाएं ही दूर कर सकती हैं।
पदक विजेता खिलाड़ियों को मिले सरकारी नौकरी, प्रोत्साहन राशि : रवि खत्री
पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा राज में खेल नीति से आज खिलाडी निराश हैं, बल्कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की खेल नीति से हर खिलाडी खुश था। प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैं। सरकार ने एक भी खिलाड़ी को नौकरी नहीं दी है। भाजपा सरकार उनकी सरकार में बनाए खेल स्टेडियम मेनटेन तक नहीं रख पा रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि और पदक अनुसार सरकारी नौकरी देनी चाहिए।
इस अवसर पर राधेश्याम, देवदत्त शर्मा, श्री भगवान शर्मा, संजीव शर्मा, कपिल छिकारा, अमित छिल्लर, राजेश पहलवान, विजय शर्मा, सतीश कुमार, सजंय शर्मा आदि मौजूद रहे।