बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भाजपा ने हरियाणा विधानसभा 2014 में अपने चुनावी घोषणापत्र
में वादा किया था कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा व रोजगार मिलने से वंचित रहने वाले युवाओं को हर माह 7 व 9 हजार रूपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। हरियाणा में सत्ता मिलते ही भाजपा युवाओं से किया अपना वादा भूल गई। यह बात पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कही। युवाओं को फूलमाला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल करने के उपरांत उन्हें संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है। हरियाणा की खट्टर अपने सरकार चुनावी वादे के अनुरूप प्रदेश के बेरोजगारों को हर माह 7 व 9 हजार रूपए मासिक भत्ता भी देने में नाकाम पूरी तरह से फेल रही है। राजेंद्र जून ने कहा कि छात्र समझदार होते हैं देश व प्रदेश का भाग्य बदलने की ताकत युवाओं में होती है। देश की युवा शक्ति और आमजन ने एक बार फिर से 2019 में देश व हरियाणा प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस की ओर अपना रूझान किया है। केंद्र व हरियाणा में कांग्रेस पार्टी युवाओं व आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। इस अवसर पर एनएसयूआई राजकीय कालेज प्रधान संदीप दहिया की अगुवाई में एनएसयूआई की तरफ से अनिल कुमार को राजकीय कालेज बहादुरगढ़ का चेयरमैन नियुक्त किया गया। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने राजकीय कालेज के नवनियुक्त एनएसयूआई चेयरमैन अनिल कुमार को व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी। राजेंद्र जून ने कहा कि आज हरियाणा का किसान, व्यापारी, श्रमिक, मजदूर व आमजन सभी वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से दुखी है। भाजपा ने सभी वर्गों पर गलत नीतियां थोपकर उन्हें आर्थिक रूप से बर्बाद करने का काम किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है। अपराध चरम सीमा पर है। महिलाओं में सुरक्षा को लेकर भय का माहोल कायम है। कर्मचारी आए दिन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने पर विवश है और खट्टर सरकार कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का समाधान करने की बजाय दमनकारी व तानाशाही रवैया कर्मचारियों के प्रति अपना रही है। राजेंद्र जून ने कहा कि जनता 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा, इनेलो व अन्य पार्टियों को नकारते हुए हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का जनादेश देगी। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रविंद्र जून, एनएसयूआई कालेज प्रधान संदीप दहिया, राजकीय कॉलेज चेयरमैन अनिल कुमार, जोगिंद्र बुपनिया, हेमंत कुलासी, नीरज, रोबिन ,अंकित, सौरभ, विशाल, विकाश, राजकुमार , मोहित, रोहित , सोनू, कपिल,निशु, अमित, सुमित, आशु, धर्मबीर, विकास नागर, शिवा ,मनीष, आशिष, सोमबीर, मोनी सोलधा, दीपक पहलवान सहित अनेक युवा व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून।
