बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के लाइनपार में धार्मिक आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पर्व दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूर्वांचल सेवा समिति लाइन पार द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि पूर्व चेयरमैन व कांग्रेसी नेता रवि खत्री ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर कांग्रेस नेता रवि खत्री का आयोजकों द्वारा फूल-माला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
पूर्वांचल सेवा समिति लाइनपार की ओर से चल रहा दुर्गा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें बाल प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया और बच्चों ने इसमें अपनी प्रतिभा दिखाई। भक्तों ने मां दुर्गा की महाआरती कर मां से आराधना की। श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी का जागरण व भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। जिसमें कलाकारों ने भजनों व गीतों के माध्यम से मा दुर्गा का जय-जयकार किया। हर वर्ष की भांति नवरात्रों में दुर्गा पूजा का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। इसमें हर इलाके की अपनी सांस्कृतिक विशेषताएं जुड़ी होती हैं। कांग्रेस नेता रवि खत्री ने कहा कि धार्मिक कार्यों से समाज में आपसी प्रेम, प्यार ओर भाईचारा बढ़ता है अत: हम सभी को बिना कोई भेदभाव कर धार्मिक कार्यों का आयोजन करने के साथ साथ आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। रवि खत्री ने कहा कि इस जगत में मां की महिमा अपरंपार है। मा के प्यार की, त्याग की कोई तुलना नहीं की जा सकती और जब इस अनमोल रूप में दैविक शक्ति का वास हो जाए तो ममता के साथ-साथ आशीष स्नेह प्राप्त करके मनुष्य का जीवन सार्थक हो जाता है। इस मौके पर पूर्वांचल सेवा समिति लाइन पार प्रधान अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ ललन, मनोज व्यास, श्रीकांत प्रसाद, मुकेश पाठक, प्रदीप ठेकेदार, वीर बहादुर, कपिल छिकारा, अमित छिल्लर, राजेश पहलवान आदि मौजूद रहे।
