बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
जौहरी नगर स्थित मान सिंह(इंडियन)हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका निर्मला देवी को हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान व अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया।इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा व बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह आर्य आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2012 से 2018 के दौरान राज्य में अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले कुछ अन्य स्कूलों, नकल रहित परीक्षा अभियान की सफलता में सहयोगी शिक्षाविदों व सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करने वाले अनेक छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।