बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सांखोल गांव में संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत गांव के प्राथमिक विद्यालय के बाहर सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान में समिति सदस्यो और ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
गांव के इस विद्यालय के बाहर लोग कूड़ा आदि फेंकते हैं और दीवारों पर भी पेशाब करके इसे गंदा करते है।
आस पास के लोगो को इस बाबत समझाया गया कि इस शिक्षा के मंदिर के बाहर गंदगी और कूड़ा न फैलाये और जो ऐसा करते है,उन्हें भी रोका जाए।लोगो को इस गंदगी से होने वाली बीमारियों के भी बारे में बताया गया।साथ ही जो दुकानदार विद्यालय के आस पास है,वे सभी सफाई का विशेष ध्यान रखे।इसके साथ ही समिति सदस्यों ने सभी दुकानदारों को समझाया कि वे सभी मिलकर यहाँ एक कामचलाऊ शौचालय बना ले ताकि गंदगी न फैले।सभी दुकानदार इस बात पर सहमत हो गए और जल्द ही शौचालय निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही गांव की बेटी निशा राठी ने भी श्रमदान दिया और अपने जन्मदिन के उपलक्ष में विद्यालय के बाहर पौधरोपण किया। जैसा कि विदित है कि समिति के द्वारा प्रति सप्ताह 2 घंटे श्रमदान गांव में दिया जाता है।सभी ग्रामवासी अब धीरे धीरे इस प्रकार श्रमदान के कार्यो में आने लगे है।उम्मीद है कि आने वाले समय मे जनभागीदारी से आदर्श से सर्वोत्तम गांव का सपना जरूर पूरा होगा।
