बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
महिला सशक्तिकरण के साथ ही पर्यावरण रक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने वाली हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. नीना सतपाल राठी ने बहादुरगढ़ के ओमेक्स परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया। अनेक महिला व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपित किए। साथ में हरियाली को बढ़ावा देने का आमजन से आह्वान भी किया ताकि पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे।
कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा व हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हमें हर शुभ कार्य पर पौधे रोपित करने चाहिए और उनकी समय-समय पर उचित देखभाल भी ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे और उन्हें शुद्ध आक्सीजन भी मिल सके। उन्होंने कहा कि चहुंओर बढ़ रहे प्रदूषण पर अकुंश लगाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए हर इंसान को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधा लगााने के बाद उस छोटे पौधे का पालन-पोषण सही ढंग से अवश्य करना चाहिए ताकि उनके द्वारा लगाया गया पौधा वृक्ष का रूप धारण कर सके। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि ये पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ हमें जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वातावरण साफ-सुथरा होगा तो हम स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे। उन्होंने स्वच्छता अभियान को सार्थक करने का काम किया है ताकि लोग बीमारियों की चपेट में न आ सके। डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली भी जरूरी है। तभी हम समाज और देश को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं। मानव जीवन के लिए पेड़ों को अस्तित्व बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से पौधारोपण करें। यह एक सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है, ताकि बढ़ते प्रदूषण से जीवन को बचाया जा सके। ओमेक्स परिसर में पौध रोपण के दौरान डा. नीना सतपाल राठी के साथ सुनीता देवी, किरण देवी, मनीषा, प्रवीन, संतोष, शीला, राजबाला, कृष्णा देवी, दीपा, पूर्णिमा, प्रीति, सोनिया, प्रदीप मलिक, मोंटी, राकेश पंच के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
बाक्स-1
शहर को हरा-भरा बनाने का प्रयास
डा. नीना सतपाल राठी पर्यावरण की शुद्धता की अलख जगाने के साथ ही अपने वार्ड-30 के अलावा शहर को हरा-भरा बनाने के लिए पहले से ही काम कर रही है। उन्होंने पिछले दिनों जहां सांखोल के पास से गुजर रही बहादुरगढ़ माइनर के साथ लगती खाली पड़ी जमीन पर पौध रोपण अभियान चलाया था वहां स्वच्छता को लेकर माइनर के साथ पड़ी गंदगी का उठान करवाकर यहां पर गेट भी लगवाए थे ताकि लोग पेयजल सप्लाई माइनर के साथ कूड़ा-कर्कट न डाल सके और खुले में शौच भी न जाए। हरियाली को बढ़ावा देने व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की उनकी मुहिम
काफी सार्थक भी हो रही है। वार्ड 30 के आसपास का क्षेत्र काफी हरा-भरा हो रहा है। उन्होंने अन्य स्थानों पर भी पौधे रोपण अभियान चलाने की बात कही है ताकि हरियाली को बढ़ावा मिल सके।
-फोटो कैप्शन : बहादुरगढ़ के ओमेक्स परिसर में पौधे रोपित करते हुए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. नीना सतपाल राठी व अन्य।
