बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इनेलो जिला प्रधान महासचिव संजय दलाल की अगुवाई में इनेलो एवं बसपा कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों और व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की.। इस मौके पर दलाल के साथ कार्यकर्ताओं ने लाल चौक से दिल्ली बाईपास तक दुकानदारों ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की.। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहर के कई राउंड लगा कर लोगों से अपील की. इस मौके पर दलाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सतलुज यमुना लिंक हमारी जीवन रेखा है और हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार का हरियाणा को पानी ना दिलाना सरकार की गलत मंशा दर्शाता है. भाजपा सरकार अपने आपको किसान हितेषी बताती है परंतु जहां कहीं एसवाईएल की बात आती है तो सरकार सदैव किनारा करने का काम करती है।. आज प्रदेश का हर वर्ग पानी की मार से जूझ रहा है परंतु हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी सरकार पानी की समस्या पर ध्यान देने की बजाय इस मुद्दे को दबाने का काम कर रही है. इस मौके पर इनेलो नेता दलाल ने सभी दुकानदार व्यापारियों का उनके प्रतिष्ठान बंद रखने पर आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद किया.।
इस मौके पर इनेलो नेता दलाल के साथ चांद माजरा, सुंदर जून, देवेंद्र निलोठी ,बसपा जिला प्रभारी आशीष मेहरा, आजाद चोपड़ा, आशीष निलोठी ,बिल्लू कानोदा, सुरेश फौजी जसवीर बामनोली कुलदीप राठी जितेंद्र राठी राकेश सिहाग मुकेश सिहाग सचिन दुहन,मोनू छिल्लर, अजय दलाल,सौरव मान, अमन राठी,सौरव जांगड़ा,जयंत वशिष्ठ अभिषेक ओहलान, प्रवेश जून,सचिन सहवाग,केसव दलाल राहुल राठी रोहित राठी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
