बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आर्य समाज के प्रचार मंत्री आर्य हरिओउ्म दलाल ने बताया कि आज दिनांक 26-8-18 को कन्या गुरुकुल लोवां कलां में आयोजित श्रावणी पर्व के अवसर पर केंद्रीय आर्य समिति बहादुरगढ की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 300000(तीन लाख रु से भी अधिक राशि शहर के सामाजिक और प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से गुरूकुल के निर्माणाधीन भवन के लिए सहायता सवरुप भेंट की गई। दलाल ने बताया कि इस अवसर पर चौजी नारायण सिंह तहलान,ब्रहमजीत आर्य ,कर्नल राजेंद्र सहरावत ,सतपाल दहिया, राजेश राठी,सतबीर राठी,दयानंद आर्य, दलबीर आर्य , सोमदत्त शर्मा, बिजेंद्र खोखर , जयपाल दहिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर गुरुकुल की आचार्या राजन मान,विद्या देवी वह मूर्ति देवी ने नवागंतुक छात्राओं को यज्ञोपवीत धारण करा कर श्रावणी पर्व की शुरुआत की तथा उसके बाद यज्ञ का आयोजन किया गया।
