बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर सुबह 6.30 बजे सेक्टर 2 झज्जर रोड डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर 10 पेड़ ट्री गार्ड सहित लगाए गए। रक्षाबंधन के अवसर पर संस्था द्वारा पेड़ लगाने और इनकी रक्षा करने के लिए कदम उठाया गया। कई बार हम पेड़ तो लगा देते हैं लेकिन उसकी रक्षा नहीं कर पाते, उसकी देखभाल नहीं कर पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्री गॉर्ड सहित पेड़ लगाए गए और जिन ट्री गॉर्डस के अंदर पेड़ नहीं थे उनमें भी पौधरोपण किया गया।
इस वर्ष संस्था द्वारा 1 हजार के करीब पौधे लगाए जा चुके हैं। तक़रीबन सभी पेड़ पौधे फल फूल रहे हैं। संस्था द्वारा कोई रिकॉर्ड कायम करने के लिए पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं बल्कि मेरा शहर मैं ही सँवारुं मुहीम के अंतर्गत शहर को साफ़ सुथरा और हरा भरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें संस्था को हर जगह स्थानीय लोगों का सहयोग मिल जाता है। आगे भी संस्था द्वारा पौधरोपण के कार्यक्रम समय समय पर चलाये जायेंगे।
