बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने भी अपने हाथ बढ़ाएं हैं। प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज एवं वार्ड 30 से पार्षद डा. नीना सतपाल राठी ने बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के पास सहायतार्थ विशेष कैंप लगाया गया। इसमें पार्षदों, राहगीरों, आमजन व विभिन्न दलों व संगठनों से से जुड़े लोगों ने दरियादिली दिखाते हुए खाद्य पदार्थ, कपड़े, दवाईयों, अनाज व अन्य जरूरत व आम प्रयोग में आने वाला सामान दान स्वरूप भेंट किया।
शनिवार की सुबह 7 बजे से लेकर देर शाम तक यह दान दाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। स्वेच्छा से लोगों ने दिल खोलकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग किया। इस बार राखी पर्व को केरलवासियों के साथ उनका अधिक से अधिक सहयोग
करके मनाने का आह्वान भी महिला कांग्रेस की ओर से किया गया है ताकि यहां के प्रभावित लोगों की मदद हो सके और बाढ़ के कारण तबाह हुआ उनका जन-जीवन फिर से सामान्य हो सके। डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि बाढ़ की विभित्सा यह रही कि केरल के लाखों लोग इससे प्रभावित
हुए। जान-माल का काफी नुक्सान हुआ और काफी लोग बेघर हो गए। न तो उनके पास खाने का सामान रहा और न ही पहनने के लिए कपड़े व सिर पर छत। ऐसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए समाज के हर तबके, संगठनों व विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों को आगे आते हुए खाद्य पदार्थ, आर्थिक सहयोग, कपड़े, जूते, चप्पल व अन्य जरूरत की चीजों का बढ़चढ़ कर दान कर उनका हरसंभव सहयोग करना चाहिए, क्योंकि केरल बाढ़ पीडि़तों को इस समय मदद की बेहद जरूरत है।
बस स्टैंड के पास पुरानी पतंजलि की दुकान के आगे लगे इस सहायतार्थ कैंप को लेकर लोगों में खूब उत्साह रहा। दिल्ली-रोहतक रोड से गुजरते समय राहगीरों के अलावा हर किसी ने अपनी जेब के अनुसार आर्थिक सहयोग किया तो किसी ने आर्थिक मदद स्वरूप रूपये, अनाज, बिस्किट,
दाल, चावल, साबुन, रसोई में प्रयोग होने वाला जरूरत का काफी सामान, कपड़े, तौलिये, दवाईयां व अन्य आम प्रयोग में आने वाला जरूरत का सामान दान स्वरूप भेंट किया। डा. नीना सतपाल राठी ने बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए जन प्रतिनिधियों, आमजन, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व राहगीरों का आभार जताया और कहा कि हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। दिल खोलकर अपने सार्मथ्य अनुसार दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केरल में बाढ़ से काफी कुछ तबाह हो गया। ऐसे में हमें इस परिस्थिति में प्राकृतिक आपदा से घिरे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि यहां पर न केवल काफी जन हानि हुई है बल्कि लोग बेघर भी हो गए। ऐसे में इस परिस्थिति में हम सबका दायित्व बनता है कि उनको इस दुख की घड़ी में राहत पहुंचाने के लिए आगे आते हुए उनका अधिक से अधिक सहायता करे। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय महिला कांग्रेस केरल के प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और उनकी मदद व जरूरत का सामान भी उनको उपलब्ध कराने के लिए सहायतार्थ कैंप लगा रही है। बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि स्वेच्छा से अधिक से अधिक दान स्वरूप खाद्य पदार्थ, आर्थिक सहयोग व अन्य जरूरत की चीजें रिलिफ फंड के माध्यम से प्रभावित लोगों तक भेजनी चाहिए। डा. नीना सतपाल राठी ने बताया कि शनिवार को बहादुरगढ़ में राखी पर्व को लेकर लगाए गए इस सहायतार्थ कैंप में आए राशन, धनराशि व अन्य सामान को कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में राजीव गांधी नेशनल रीलिफ फंड के माध्यम से केरलवासियों की मदद के लिए भेजा जाएगा। सहायतार्थ कैंप के दौरान समुंद्र राठी, कैप्टन मान सिंह दलाल,
पार्षद संघ अध्यक्ष समुंद्र सहवाग, पूर्व पार्षद वजीर सिंह राठी, पार्षद प्रेम सिंह, सतपाल राठी, प्रोफेसर चरण सिंह, राजू नागपाल, मोहित, नीटू सांखोल, रोहतास मलिक, प्रदीप मलिक, दीपक, लक्ष्मण, प्रोफेसर चरण सिंह, राजू मोहित, भावना, संतोष देवी, राजेश देवी, भावना के अलावा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
-फोटो कैप्शन : महिला कांग्रेस की ओर से बस स्टैंड के पास केरल बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए लगाए गए कैंप में दान करते हुए लोग।
-फोटो कैप्शन : कैंप में दिनभर बैठकर दान संग्रह करते हुए प्रदेेश महिला कांग्रेस महासचिव डा. नीना सतपाल राठी व अन्य।

