बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
15 अगस्त के उपलक्ष में उपमंडल प्रशासन बहादुरगढ़ ने वार्ड -14 के पार्षद जसबीर सैनी को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए शहर के एस.डी.एम् जगनिवास व् डी.एस.पी भगतराम ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l वही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l सम्मान -पत्र मिलने पर वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने कहा की यह सम्मान वार्ड की जनता का है l इस सम्मान पत्र की असली हक़दार वार्ड की जनता है l जिसने मुझे वार्ड -14 की सेवा करने का दूसरी बार सौभागय दिया है l आज मुझे जो ताकत,विश्वास ,मिला है वो सब वार्डवासिओ की बदौलत है l वही सैनी ने अपने और पार्षद साथिओं को भी सम्मान पत्र मिलने पर बधाई देते हुए कहा की जनता ने हमें बड़ी उम्मीद के साथ पार्षद बनाया है l इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी बनती है की हम पूरी निष्ठां व् ईमानदारी से लोगो की सेवा करे l सैनी ने कहा की हम राजनीति को व्यवसाय न बनाकर सेवा का माध्यम बनाये l ताकि जनता को लाभ हो सके l सम्मान पत्र देने पर सैनी ने पुरे वार्ड की तरफ से प्रशासनिक अधिकारिओं का आभार प्रकट किया l ओर उनको विश्वास दिलाया की पूरी ईमानदारी के साथ सबको साथ लेकर इसी तरह लोगो की सेवा करते रहेंगे l वही अपने शहर के विकास कार्यो को करवाने में पूरा योगदान देते रहेंगे l आज वार्ड में जनता के सहयोग से रेकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जा रहे है l जिसमे जनता का पूरा सहयोग व् समर्थन मिल रहा है l सभी का सहयोग रहा तो हम अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाकर ही दम लेंगे l इस सम्मान को मिलने पर सैनी के साथ राजपाल सैनी ,आकाश युवा अध्यक्ष,बिजेन्दर कुमार,ललित कुमार,हरीश कुमार,मनीष कुमार,सुभाष आदि मौजूद थे
