बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारत विकास परिषद् की स्थानीय शारवा के सचिव एंव शिक्षाविद सतीश शर्मा की समाज सेवा और उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष कवंरपाल ,उपायुक्त सोनल गोयल वपुलिसअधीक्षक पंकज नैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।भारत विकास परिषद्,सड़क सुरक्षा संगठन ,पंडित लख्मीचन्द धर्मशाला समिति औरशिक्षा नियमावली134A के माध्यम सेसतीश शर्मा समाजसेवा के कार्यों में लगे रहते हैं।इससे पहले शर्मा को 2001में हरियाणा शिक्षा रत्न अवार्ड,2005में आयुक्त खादी एंव ग्रामोघोग ने पुरस्कार,उपमण्डल बहादुरगढ़ प्रशासन की ओर से उपमण्डल अधिकारी नागरिक दिनेश यादव ने,शिक्षा के क्षेत्र में उपमण्डल अधिकारीडाँ सुल्तान सिंह ने प्रशासनिक कार्यों में सहयोग के लिए,सूर्या फाउड़ेशन के चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल ने श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार,2008में उपमण्डल अधिकारीनागरिक ने अच्छा कार्य करने के क्षेत्र में,जिला शिक्षा अधिकारी जे एस साहू,अजित सिंह राठी,उपमण्डल शिक्षा अधिकारी एस सी नेहरा,सुनीता रूहिल ,राणा प्रताप सी सै स्कूल के मैनेजरआनन्द पंवार ने शिक्षा के क्षेत्र में,2015-2016में सराहनीय कार्य करने व विशिष्ट योगदान के लिए उपमंडल प्रशासन बहादुरगढ़ ने,2017मेंस्वतन्त्रता दिवस समारोह में उपायुक्त रमेश चन्द्र बिधान ने जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया था।भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष एस एन बन्सल,उपाध्यक्ष मूल चन्द जोशी,डी एस पी भगतराम,डी एस पी विरेन्द्र सिंह,ब्रहम शक्ति संजीवनी अस्पताल के प्रबंधक अनिल शर्मा,डाँ मनीष शर्मा,विधायकनरेश कौशिक,स्कूल प्रबंघक ए एस गुप्ता,आनन्द पंवार,प्रवीण शर्मा ,डाँ कुलदीपजुन और शहर वासियों ने शिक्षाविद् सतीश शर्मा को बधाई दी।
