बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के वार्ड नंबर-15 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वार्ड नंबर-16 से पार्षद गुरुदेव राठी व वार्ड नंबर-15 से पार्षद पति कपूर सिंह राठी ने कहा कि सरकार भगत सिंह को शहीद का दर्जा दे या ना दे, बहादुरगढ की जनता ने भगत सिंह को शहीद का दर्जा हमेशा से दिया है। आज भगत सिंह सरीखे देशभक्तों की शहादत के चलते ही देश की जनता आजाद हवा में सांस ले रही है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए एक आदर्श है और युवा उन्हें अपना रोल मॉडल मानते है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहीदों को केवल खास मौकों पर ही याद नहीं करना चाहिए बल्कि शहीदों से सीख लेते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए रोजाना कोई ना कोई सामाज हित का कार्य करना चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए। इससे पूर्व हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर पार्षद शशि कुमार, नरेश सैनी, विष्णु यादव, सोनू सैनी, ओमप्रकाश वशिष्ठ, कौशल सैनी, लक्ष्मी देवी, मांगी राम, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश गुलिया, प्रेम देवी, दिलबाग सिंह, धर्मवीर सैनी, अमित गुप्ता, जगदीश एलाबाधी, सीटू यादव, निहाल सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।