बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
परशुराम जन सेवा समिति द्वारा रविवार को कानोन्दा गांव में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समिति सदस्यों के अलावा ग्रामवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान में कुल 251 पौधे लगाए गए। गांव के स्टेडियम, प्राचीन शिव मंदिर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पौधरोपण किया गया। ग्रामवासियों ने पौधों की देखभाल का जिम्मा स्वयं के ऊपर लिया। पौधों की सुरक्षा के लिए परशुराम जन सेवा समिति ने क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्री गार्ड भी लगाए।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच अशोक छिकारा, रमेश वत्स, परशुराम जन सेवा समिति की तरफ से शंकर भारद्वाज, हरि प्रकाश, वीरेंद्र वत्स, नीरज वत्स, मनोज वत्स, प्रवीण दीक्षित, संजय पाराशर, कपिल पाराशर, मुकेश मुदगिल, सुमित वत्स, परमीत वत्स, प्रिंस भारद्वाज, जगबीर कौशिक, अनीस मुदगिल, महेंद्र, सतनारायण वत्स, हुकुमचंद, विकास वत्स, मोहित भारद्वाज के अलावा गांव के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
