बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर “क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन”, “अमेरिकन इंस्टिट्यूट” व “विजय कैंपस” द्वारा पर्यावरण व स्वतंत्रता थीम को लेकर एक ड्राइंग/पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन शाम 4 बजे न्यू कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 6 में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में बच्चे, महिलाएं व पुरुष हर उम्र का व्यक्ति भाग ले सकता है। जिसका उदेश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वतंत्रता दिवस और पर्यावरण के बारे में जागरूक हो सकें।
रविवार को संस्था व सेक्टर 2 निवासियों द्वारा मिलकर सेक्टर 2 स्थित पार्क में 64 पेड़ लगाए गए। स्थानीय लोगों ने अपने पैसे इकट्ठे करके पेड़ पौधों का इंतजाम किया। जिसमें कदम्ब, जामुन, अशोक व अन्य कई प्रकार के पेड़ पौधे लगाए। इस पौधरोपण अभियान में सेक्टर 2 सेक्रेटरी गुलाब सिंह मालिक, सैनिक नगर मास्टर विजय पाल, मनोज, सुनील, वैभव व छोटे छोटे बच्चे उपस्थित थे।