बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर कार्यालय , चंडीगढ़ ने दो महीने के लिए हरियाणा प्रदेश के कुछ विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिये चयनित किया था, उसमें बहादुरगढ के कानून के छात्र अमनदीप भारद्वाज का भी चयन हुआ था। अमनदीप ने अपनी स्वेच्छा से बिजली विभाग की महत्वाकांक्षी योजना “म्हारा गांव, जगमग गांव” पर दो महीने का शोध कार्य किया। अमनदीप ने इस योजना की ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक स्थिति को जाने के लिए 12 जिलों के करीब करीब 100 गांव में जाकर जन-सम्पर्क किया। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अमनदीप ने फेसबुक के माध्यम से 10,000 से ज्यादा लोगों से संवाद किया, लोगो से योजना की बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे। दो महीने की मेहनत से अंतिम रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल को विस्तृत रूप से अपने शोध के परिणामो को साँझा किया। खुशी की बात है कि सरकार ने अमनदीप के तीन सुझाव तुरन्त मान लिए और 6 महीने में उनको किर्यान्वित करने का आश्वासन भी दिया। अगर जन-सम्पर्क हो, जनता से सीधा संवाद हो, जनता में विश्वास पैदा किया जाए तो किसी भी योजना को सफल किया जा सकता है।अमनदीप भारद्वाज ने बताया कि जिस तरह से सरकार ने उन्हें इस विभाग की जिम्मेवारी सौंपी थी इसी तरह आगे भी अगर उन्हें कोई जिम्मेवारी मिलती है तो वह इसी तरह से जमीनी स्तर पर कार्य करके उस विभाग में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे ताकि हरियाणा प्रदेश की जनता को उसका लाभ मिल सके।
