बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
14 जुलाई को शहर के सेक्टर-6 स्थित डी ए वी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा ग्रीष्मावकाश के गृह कार्य की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ की देखरेख में प्री नर्सरी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के होनहार, कुशाग्र विद्यार्थियों द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी की छवि अत्यंत हृदयग्राही व मस्तिष्क पटल पर अंकित होने वाली थी। इस भव्य प्रदर्शनी में विज्ञान, राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, वाणिज्य, संस्कृत, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर, गणित, हिन्दी, कला, भूगोल व शारीरिक शिक्षा के मॉडल व चार्ट दर्शनीय थे। प्री नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के नन्हे मुन्ने बच्चों के कोमल हाथों से बनी आकृतियों व चार्ट ने सभी का मन मोह लिया। इस विशाल प्रदर्शनी की मुख्यअतिथि पार्षद मोनिका गजानंद गर्ग रही। यह प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली। इस प्रदर्शनी में सभी विषयों के अंतर्गत आए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य पांच उत्कृष्ट गृह कार्य कर्ताओं को सभी विषयों के आधार पर प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर कर्नल सहरावत, ब्रह्मजीत छिकारा, राजेश राठी, ईश्वर आर्य, खोखर, समाजसेवी सुशील अग्रवाल, शिक्षाविद् अंजु अग्रवाल, जयपाल, हरिओम दलाल, कृष्ण, कुकल दबाज, परमिंदर, सोमवीर, विजय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ हुआ।
