बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के लाइनपार में पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन के आयोजन को लेकर लोगों का समर्थन मिल रहा है।
जानकारी देते हुए प्रवक्ता पुरुषोत्तम कानोंदा ने बताया कि बहादुरगढ़ के लाइनपार रेलवे पार्क में रविवार 15 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जनहित मुद्दों के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जनता के साथ-साथ सभी सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के लोग हजारों की संख्या में भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि सभा स्थल में कई गायक कलाकार भी मनोरंजन करेंगे। जिसमें हांस्य कलाकार झंडू, जयदीप दुजाना, आरसी उपाध्याय, श्रेया चौधरी, मुस्कान बेबी, मोनिका चौधरी, दीपा चौधरी लोगों का मनोरंजन करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लोगों के लिए विशाल भंडारे के प्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को बहादुरगढ़ हल्के के गाँवो में 15 जुलाई को आयोजित विशाल धरने के लिए निमंत्रण दौरा किया। सभा को सम्बोंधित करते हुए पूर्व जिला परिषद चेयरमैन व पूर्ण बाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि जनहित मुद्दों के लिए एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन लाइनपार में 15 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जो कि जनहित मुद्दों के लिए व उनकी मांगो को पूरा करवाने के लिए जनता के जागरूक नागरिकों के साथ विशाल धरना दिया जाएगा। उन्होंने बहादुरगढ़ हल्के के गांवों की चौपालों में जाकर आने वाली 15 तारीख विशाल धरना प्रदर्शन का न्योता दिया। जिसमें बामनौली, मुकुंदपुर, कनोन्दा, खैरपुर, लड़रावण, कुलासी, बराही, आसौदा, मांडौठी, सांखौल, परनाला, सराय औरंगाबाद में न्योता दिया। उन्होंने कहा कि गाँवो को भी शहरों की तरह हाईटेक बनना हमारा उद्देश्य है। सतीश ने कहा कि जब तक गाँवो का विकास नही होगा तब तक शहरों का विकास संभव नही।
छिकारा ने कहा कि उन्होंने दलाल खाप 84, राठी खाप को भी सभा का निमंत्रण दिया हैं।
पूर्ण बाईपास संघर्ष समिति अध्यक्ष सतीश छिकारा ने सभा को सम्बोंधित करते हुए कहा कि हमारी प्रमुख मांगे :
● पूर्ण उत्तरी बाईपास का निर्माण करवाना
● 27 अवैध कॉलोनियों को वैध करवाकर मूलभूत सुविधाएं देना
● पंच-सरपंच व पार्षदों को विधायक सांसदों की तर्ज पर पेंशन उपलब्ध करवाना
● पेट्रोल-डीजल व गैस को जी.एस. टी. के दायरे में लाना
● एक देश एक कानून लागू करना
इन प्रमुख मांगो को लेकर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर : दलाल खाप भूप सिंह दलाल, लाल सिंह, राज सिंह, पुरुषोत्तम कानोंदा, सुनील अहलावत, सुरेन्द्र मास्टर, सतपाल भूरा, बामनौली से प्रीत सिंह, कृष्ण माइकल सरपंच, मुकंदपुर से रणबीर चेयरमैन, सत्यव्रत, मनजीत प्रधान, सुनील, यशपाल, सुरेंद्र, राज, कनोन्दा से बलजीत आर्य ,मिंटी नंबरदार, धन सिंह ,बलवीर, कुलासी से पहलवान राम रतन, विजेंद्र मास्टर, रणबीर ,अजीत, रामकिशन, लडरावण से राजू सरपंच रामनिवास, जोगिंद्र,बराही से चैयरमैन रवि, अजीत नरेंद्र, प्रेम, सुनील अहलावत, जगदीश, जगरूप, सूरजभान, प्रेम, कैप्टन देशराज, डॉक्टर देवेंद्र देशवाल, जगदीश, बंटी ,धर्मेंद्र खेरपुर से मास्टर राज सिंह,अर्जुन प्रधान,नवीन आदि मौजूद रहे।



