बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्वस्तरीय सरल केंद्र (ई-दिशा) सिंगल विंडो सिस्टम सैटअप की शुरूआत बहादुरगढ़ उपमंडल मुख्यालय पर सोमवार, 16 जुलाई से होने जा रही है। करीब 60 लाख रूपए की लागत से तैयार हुआ सरल केंद्र आमजन के कार्यों को सरलता से निपटान के लिए तैयार है। उपायुक्त सोनल गोयल सोमवार को सरल केंद्र का शुभारंभ करेंगी। शुक्रवार को एसडीएम जगनिवास ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया के साथ सरल केंद्र की अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि सोमवार से अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सरल केंद्र आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि अप्रेल माह में विधायक नरेश कौशिक द्वारा सरल केंद्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था और महज करीब तीन माह के अंतराल में ही यह केंद्र बनकर तैयार हो गया।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया ने बताया कि उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस सरल केंद्र का निर्माण किया गया है। उपमंडल स्तर पर अत्याधुनिक ई दिशा केंद्र का उद्देश्य आमजन को बेहतर नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार की यह सार्थक पहल है जो सोमवार से जनसेवा को समर्पित होगी। इस अत्याधुनिक ई दिशा केंद्र में नागरिकों की सेवाओं का विस्तारीकरण करते हुए एक छत के नीचे ही विभागीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। केंद्र में 13 पब्लिक काऊंटर, एक सीएम विंडो काऊंटर, एक अटल सेवा केंद्र काऊंटर व एक हर समय काऊंटर तैयार किया गया है। टोकन विंडो के साथ ही 4 हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। यह केंद्र पूर्णतया वातानुकूलित बनाया गया जिसमें 72 लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां वेटिंग हाल में रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि सरल ई-दिशा केंद्र के माध्यम से लोगों को प्रदत की जाने वाली सुविधाएं विश्वस्तरीय माहौल के बीच आधुनिकतम एवं सरलीकरण के साथ उपलब्ध होंगी। यह परियोजना पब्लिक सर्विस डिलीवरी का सबसे बेहतर उदाहरण साबित होगा। सरल केंद्र में डीआईओ अमित बंसल की देखरेख में विंडो पर कंप्यूटर इस्टालेशन का कार्य भी अंतिम चरण में है और सोमवार से सभी सेवाएं विधिवत रूप से आमजन के लिए शुरू होंगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ट अभियंता अरूण खुराना सहित अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
