बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बुधवार को पीएचसी इंटरनेशनल, एचएसआईआईडीसी सेेक्टर-17 शूज फैक्ट्री में ब्रह्माकुमारीयो की तरफ से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु बहुत सुंदर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार मेें 100 से भी ज्यादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और ख़ुशनुमा जीवन जीने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। ब्रह्माकुमार सन्दीप भाई ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए मेहनत, लगन के साथ साथ सकारात्मक सोच, ईमानदारी व आत्मविश्वास की बहुत आवश्यकता है। आजकल हमारी खुशी गायब होने का कारण है हमारी भौतिकतावादी सोच , भागमभाग का जीवन, असीमित इच्छाये, छोटी छोटी बातों को बड़ा कर देना । निवारण बताते हुए संदीप भाई जी ने बताया कि हर परिस्थितियों में खुद को खुश रहने की ठान लेना, किसी से भी अपनी तुलना ना करना, शिकायत नहीं बल्कि प्रसंसा करना,दिन की सुरूवात ध्यान से करना चाहिये। इसके पश्चात उमा बहन ने अनुभव सुनाकर अपना बहुत सुन्दर दृष्टांत रखा। ब्रह्माकुमारी रूबी दीदी जी ने प्रैक्टिकल राजयोग मैडिटेशन करा कर सभी कर्मचारियों को सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति करायी । अंत मे प्रेम सिंह छिक्कारा ने ब्रह्मकुमारियो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अविनाश भाई, अमित छिक्कारा, नरेन्द्र छिक्कारा(सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ऑफ बीसीसीआई बहादुरगढ़), मंजू छिक्कारा, पूनम छिक्कारा उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम के बाद सभी को प्रसाद, व आद्यात्मिक साहित्य वितरित किया गया।


