बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हुडा विभाग के अधिकारियों से मिलकर उनसे अलाटॅमेंट प्रक्रिया पर चर्चा की। गौरतलब है कि शहर के सेक्टर-12 में निर्माणधीन ऑटो मार्किट का करीब 60 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा हो चुका है। ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान रोहताश डागर, उपप्रधान राधेश्याम, महासचिव गजेंद्र सांगवान व कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता व कार्यकारिणी सदस्य सोनू जिंदल ने सेक्टर-12 में ऑटो मार्केट के निर्माणस्थल का दौरा किया। इन पदाधिकारियों ने यहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके पश्चात एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल हुडा विभाग के ईओ विकास ढांडा से मिला। पदाधिकारियों ने जब ईओ से अब तक हुए काम की जानकारी मांगी तो पता चला कि मार्केट का 60 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा हो चुका है। पदाधिकारियों ने ईओ के समक्ष मार्केट की जमीन से होकर गुजर रही बिजली लाइन को शिफ्ट कराने की मांग रखी। इस पर ईओ ने बताया कि उक्त लाइन को शिफ्ट करने के लिए बिजली निगम की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऑटो
मार्केट के कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता ने बताया कि हुडा अधिकारियों ने जल्द से जल्द अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि अगले एक दो महीने में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस मार्केट में लगभग 250 दुकानें बनाई जानी हैं।


