बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
केंद्र व हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ण रुप से किसान व आम जन विरोधी है । माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाईएल नहर निर्माण का फैसला हरियाणा के हक़ में किए जाने के बाद भी भाजपा सरकार एसवाईएल का निर्माण नहीं करा कर किसानों के प्रदेश के आम जन के साथ विश्वासघात कर रही है । यह बात इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश जून ने 3 जून को झज्जर में होने वाले जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को लेकर हलके के गांवो का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। नरेश जून ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने जनता को सिर्फ वोट हासिल करने के लिए आज तक एसवाईएल मुद्दे का लाभ उठाया मगर हकीकत में निर्माण को लेकर दोनों ही दलों की सरकारों ने कुछ नही किया जिसके परिणाम स्वरुप आज तक माननीय न्यायालय के फैसले के बावजूद एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं हो पाया है। नरेश जून ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन चलाए हुए हैं जिसके तहत 3 जुलाई को झज्जर जिले में जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आंदोलन में भारी संख्या में पहुंचकर एसवाईएल नहर बनाने की मांग की जाएगी । इनेलो नेता ने कहा कि 3 जुलाई को झज्जर में आयोजित जेल भरो आंदोलन में इनेलो व बसपा के 10000 से भी ज्यादा कार्यकर्ता बहादुरगढ़ हलके से पहुंचकर जेल भरने का काम करेंगे। नरेश जून ने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 3 जुलाई को झज्जर पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने 10 साल और अब साढ़े तीन साल से ज्यादा के कार्यकाल में भाजपा ने हरियाणा प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात करने का काम किया है जिस से नाराज जनता हरियाणा में अगली सरकार इनेलो व बसपा गठबंधन की सरकार बनाने का जनादेश देने को तैयार बैठी है। इस अवसर पर साहब सिंह मांडोठी, अंकित देशवाल, बिजे माजरा, कवरपाल, परमीत, अमित, दलजीत उनके साथ मौजूद रहे।
फोह्वो कैप्शन :- ग्रामीण दौरे के दौरान लोगों को जेल भरो आंदोलन का न्योता देते हुए इनेलो नेता नरेश जून।
