बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
श्री लक्ष्मण दास बतरा म्यूनिसिपल पार्क, अयोध्यापुरी, किला मोहल्ला में वीरवार को सात दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का समापन हो गया। योग शिक्षक हरीश अरोड़ा द्वारा 15 जून से आरम्भ हुए इस योग शिविर का वीरवार को हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। इस अवसर पर योग शिक्षक हरीश अरोड़ा ने बताया कि हम सभी को प्रतिदिन सुबह योग अवश्य करना चाहिए। योग करने वाले व्यक्ति को कभी आलस्य नहीं होता। नियमित योग करने वाले व्यक्ति को कभी मोटापा, बीपी, सुगर, ह्रदय रोग, कमर दर्द, घुटना दर्द, लीवर, किडनी रोग, कब्ज, गैस, थायराईड, माईग्रेन, तनाव, अनिद्र्रा आदि रोग नहीं होते। वीरवार को हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से इस शिविर का समापन किया गया। सात दिवसीय इस योग शिविर का आयोजन श्री अयोध्यापुरी सुधार समिति ने किया। शिविर की सहयोगी संस्थाओं के रूप में हर दिल मिलाप सभा व हिन्दू संस्कृति जागृति मंच रही। शिविर की आयोजन समिति में अनिल खुराना, कृष्ण चावला, गिरधारीलाल छाबड़ा, महेन्द्र बतरा व अजय अरोड़ा आदि रहे। आयोजन समिति से अनिल खुराना ने बताया कि सात दिवसीय इस नि:शुल्क योग शिविर में अयोध्यापुरी सुधार समिति द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्र्य करने वाले 25 समाजसेवियों को कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कर्मयोगी पुरस्कार प्राप्त करने वालों में हरीश बतरा, रमन शर्मा, विनोद कुमार, अवधेश, महेश काटपालिया, मुकेश पांचाल, सन्नी मलिक, हरीश बजाज, सुभाष गांधी, शशी, अनिता अनेजा, महंत पोनूलाल कपूर, कृष्ण गौड़, तरूण ठकराल, शेरसिंह वर्मा, रोजेन्द्र गोयल, दीवान ग्रोवर, मनोज सेठी, बिजेन्द्र राठी, सोनू बंसल, धीरेन्द्र, उमेश, लख्मीचन्द खुराना आदि शामिल रहे।

