बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
विश्व भर में आज का दिन अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पतंजलि योग समिति के जिला झज्जर महासचिव नरेश सैनी ने जारी एक बयान में बताया कि योग हमारे देश की बहुत पुरानी परम्परा रही है, लेकिन योग को आमजन तक पहुंचाने के में स्वामी रामदेव व पतंजलि योग समितियों का विशेष योगदान रहा है। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के शहीद भगत सिंह पार्क में योग दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विष्णु यादव व नरेश सैनी ने योग का अभ्यास करवाते हुए बताया कि हम सभी को सुबह एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए। नियमित योग करने से हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते है। नरेश सैनी ने बताया कि 15 बार अनुलोम-विलोम व 7 बार भ्रामरी प्राणायाम करना चाहिए। इससे गुस्सा, तनाव, ब्लैड प्रैशर, फेफडो व दिमाक की बिमारियों से बचा जा सकता है। योगदिवस के शुभ अवसर पर पार्षदपति कपूर सिंह राठी योग शिविर में पहंचे व उन्होंने विधिवत रूप से आज के योग कैम्प का शुभारम्भ किया व साथ बैठकर योग का अभ्यास भी किया। उन्होंने योग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज पूरा विश्व यह मान चुका है कि योग जीवन का आधार है। उन्होंने साधकों को बधाई दी। उन्होंने 5100 रूपये पतंजलि योग समिति को अनुदान स्वरूप दिए। योग शिविर के पश्चात हवन यज्ञ किया गया। इस हवन यज्ञ में सभी ने आहुति डाली व भगवान से सभी के स्वस्थ व खुश रहने की प्रार्थना की। अन्त में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विष्णु यादव, नरेश सैनी, जिला महासचिव औमप्रकाश वशिष्ठ, दिलबाग सिंह, सूरजभान, धर्मवीर सैनी, कौशल सैनी, रामनिवास सैनी, हरिओम प्रधान, सज्जन सैनी, शिवकुमार वर्मा, प्रेम देवी, गीताश्री सैनी, रोशनी देवी, मानू शर्मा, लक्ष्मी देवी सहित सैकडों की संख्या में नौजवान व बच्चे शामिल हुए।
