बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर की अग्रवाल कॉलोनी स्थित पार्क में अग्रवाल कॉलोनी सुधार समिति द्वारा वीरवार को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। योग शिक्षक संजय सेन व पूनम ने योग साधकों को योग का महत्व बताया व योग करवाया। उन्होंने बताया कि हम सभी को सुबह एक घंटा योग अवश्य करना चाहिए। योग करने वाले व्यक्ति को कभी मोटापा, बीपी, सुगर, ह्रदय रोग, कमर दर्द, घुटना दर्द, लीवर, किडनी रोग, कब्ज, गैस, थायराईड, माईग्रेन, तनाव, अनिद्र्रा आदि रोग नहीं होते। इस अवसर पर अग्रवाल कॉलोनी सुधार समिति से एमजी मितल, जयभगवान लाड़पुरिया, महेन्द्र गोयल, प्रमोद कंसल के अलावा अश्विनी कुमार, संजय कुमार, जगदीश गर्ग, आनंद कुमार, पवन कुमार, सुरेश मितल भी उपस्थित रहे।
