बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इण्डियन नेशनल लोकदल पार्टी हलका बहादुरगढ़ के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक 22 जून को शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छोटूराम धर्मशाला में होगी। यह जानकारी इनेलो हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला ने दी। उन्होंने बताया कि 22 जून को सुबह 9 बजे इनेलो कार्यकर्ताओं की यह बैठक पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ की अध्यक्षता में होगी। बैठक में 3 जुलाई को झज्जर में इनेलो पार्टी द्वारा किए जाने वाले जेल भरो आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। राजबीर परनाला ने बहादुरगढ़ हलके के तमाम कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता 22 जून को छोटूराम धर्मशाला में सुबह 9 बजे आयोजित इस आवश्यक बैठक में पहुंचे।
