बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शहर के न्यायिक परिसर स्थित बार रूम में बृहस्पतिवार को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल व बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का जोश उमड़ पड़ा। युवा ही नही बल्कि अधेड़ उम्र नागरिक भी इसमें उत्साह के साथ भागीदार बने। जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए दान किए गए रक्त से 66 यूनिट का संग्रह हुआ। शिविर का शुभारंभ सिविल जज जूनियर डिवीजन मानसी धिमान, सिविल जज जूनियर डिवीजन नेहा गुप्ता, सिविल जज जूनियर डिवीजन कौशल कुमार यादव व बार के प्रधान एडवोकेट बिजेंद्र राठी ने किया। उन्होंने गुलाब का फूल भेंट कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम चार तक चले इस शिविर में कई संस्थाओं से जुड़े युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
हर बूंद में है जीवन, बढ़-चढ़कर लोग करें रक्तदान: मानसी
शिविर का शुभारंभ करने पहुंची सिविल जज जूनियर डिवीजन मानसी धिमान ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर आयोजकों की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्त की हर बूंद में जीवन है। इसीलिए लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम होता है। रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। रक्तदान कई अंगों में कैंसर जैसी बीमारी के रिस्क को भी खत्म करता है।
रक्तदान करने वालों का लगा तांता :
इस शिविर में रक्तदान करने वालों का शुरू से आखिर तक तांता लगा रहा। वकीलों के साथ-साथ न्यायिक विभाग के कर्मचारी, पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्थाओं के सदस्य और नव युवक इसमें भागीदार बने। गांव निलौठी से 65 वर्षीय जय सिंह उर्फ नान्हा पहलवान ने भी रक्तदान किया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अपूर्व चौधरी, सफाई निरीक्षक सतपाल सैनी, न्यायिक कर्मचारी नाजर नरेंद्र, नप प्रधान प्रतिनिधि संदीप राठी, बार के उपप्रधान कुलदीप सैनी, सचिव विक्रम छिल्लर, सत्यवान राठी, संदीप कौशिक, हुक्मचंद राठी, अमित छिकारा, संदीप सोलंकी, धर्मपाल सैनी, मुकेश दहिया, रविंद्र अहलावत, नवीन हुड्डा समेत भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का दैनिक जागरण की ओर से भी आभार व्यक्त किया गया।
शिविर में इनका रहा सहयोग:
शिविर में अस्पताल के प्रबंधक विक्की शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र दहिया, बार के पूर्व प्रधान सतीश छिकारा, पूर्व सचिव राजेश सैनी, डॉ. अमित माथुर व अस्पताल के ब्लड बैंक के स्टाफ का सहयोग रहा।
————-