बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज में क़ानूनी साक्षरता मिशन के अंतर्गत कानूनी जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने मुख्य वक्ता के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी संजीव शर्मा ने शिरकत की। समिति सदस्य सत्येंद्र दहिया ने संस्थान के सभागार में उपस्थित शिक्षार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि न्याय सबके लिए है और न्याय की दृष्टि में सब समान हैं । हमें जरूरतमंद लोगों को निशुल्क उनकी सहायता करने के लिए लीगल ऐड सर्विसेज के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करना चाहिए ताकि उसका लाभ हर वर्ग के लोगों को जल्द से जल्द मिल सके उन्होंने शिक्षार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए। देश का संविधान सभी के लिए समान है कानून के बारे में सही परख होने के बाद ही वह अपने अधिकारों को हासिल कर सकते हैं ।हर देशवासी की सुरक्षा के लिए कानून बना हुआ है लेकिन हमें कानून की पर्याप्त जानकारी न होने के कारण हम उसका सही से लाभ नहीं ले पाते। इस तरह के सेमिनार से हमें कानून के माध्यम से अपने अधिकारों का तो ज्ञान होता ही है साथ में जरूरतमंद व कमजोर वर्ग के तबके के लोगो को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने में मदद मिलती है ताकि हम समय के साथ चल सके तथा स्वस्थ समाज का निर्माण कर सके । उन्होंने सभागार में उपस्थित शिक्षार्थियों भविष्या, तनिष्क, मुस्कान, कशिश और बबलू पटेल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 तथा दुर्घटना हेल्पलाइन नंबर 1073 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
सभागार में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित समाज सेवी संजीव शर्मा ने शिक्षार्थियों को मोटिवेशन सपोर्ट करते हुए कहा कि आज का जो परिदृश्य है उसमें जागरूकता के द्वारा ही बदलाव लाया जा सकता है ।आधुनिक परिवेश में जो बदलाव ला सकते हैं उसमें शिक्षार्थी एक कड़ी का काम कर सकते हैं सिस्टम में बदलाव की जरूरत है वह बदलाव हमारे शिक्षार्थी ही ला सकते हैं ।उन्होंने कहा कि शिक्षार्थियों को विभिन्न कानूनी व सामाजिक विषयों के बारे में अवगत कराना समय की आवश्यकता है तथा विधिक सेवाओं का लाभ हर जरूरतमंद को व कमजोर वर्ग को मिल सके यही हमारा प्रयास है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए तथा जागरूकता शिविर को महत्वपूर्ण बताते हुए कहां की शिक्षार्थियों को विभिन्न कानूनी व सामाजिक विषयों के बारे में अवगत कराना समय की जरूरत है। इस अवसर पर सुनीता प्रवेश तथा बबलू पटेल अध्यापकों सहित काफी संख्या में शिक्षार्थी मौजूद रहे।