बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सेक्टर-6 स्थित सामुदायिक केंद्र में व्यासपीठ गद्दी द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा समारोह में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज एवं पार्षद डा. नीना सतपाल राठी ने मुख्य तौर पर शिरकत की। उन्होंने कथा में पूजा अर्चना करते हुए कथावाचक पंडित मोहित भारद्वाज से आशीर्वाद भी लिया। साथ में सभी के स्वस्थ व समृद्ध जीवन व तरक्की की कामना भी की। आयोजकों को अपनी ओर से 11 हजार रूपये सहयोग के तौर पर दान स्वरूप भेंट किए।
कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया। श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। समारोह में नारी शक्ति व अन्य श्रद्धालु भी भक्तिरस में डूबे नजर आए। इससे पहले डा. नीना सतपाल राठी का यहां पहुंचने पर आयोजकों की ओर से जोरदार स्वागत भी किया गया। श्रद्धालुओं से मुखातिब होते हुए डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के सुमिरण करने से पूरी मानव जाति का कल्याण होता है। श्रीमद्भागवत
गीता में दिए गए श्लोकों का उच्चारण व अनुशरण जरूर करना चाहिए। इससे पूरी मानव जाति का कल्याण होता है। उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से इस तरह के आयोजन करते हुए जनहित में सार्थक कदम उठाए जाने का आह्वान भी किया। धार्मिक कार्यक्रमों से जहां आपसी सौहार्द कायम होता है वहीं समाज को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने में भी इस तरह के आयोजक कारगर होते हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का हर जगह सम्मान होना चाहिए। नारी सृष्टि की सजृन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें महिलाओं व आमजन की आवाज उठाने का मौका दिया है ऐसे में वे अपनी सकारात्मक सोच के चलते हर जनसुविधाएं व उनके हक दिलाने के लिए निरंतर आवाज उठा रही हैं। नारी को सशक्त करने के लिए भी वे प्रयासरत है। डा. नीना सतपाल राठी ने कहा कि कुविचारों का संकमर्ण आज समाज में चल पड़ा है। बच्चियों, लड़कियों व महिलाओं के साथ शोषण हो रहा है। हमें इसको लेकर आवाज उठाते हुए आगे आना चाहिए। क्योंकि नारी अबला नहीं है बल्कि सबला है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व का परचम फहरा रही है। धार्मिक, सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी बढ़चढ़ कर आगे आ रही है और निरंतर आगे आना भी चाहिए। यही नहीं ज्वलंत मुद्दोंं को लेकर विचार-विमर्श करना आवश्यक है ताकि लोगों में जागरूकता फैले और उनके निवारण के लिए नए रास्ते निकल सके जो कि समाज के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में आए एक-दूसरे के प्रति जुड़ाव कम हो रहा है जिससे कई तरह की समस्याएं आन खड़ी हो रही है। हमें समाज व परिवार उत्थान के लिए भी कार्य करने चाहिए। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आयोजकों ने डा. नीना सतपाल राठी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। उधर डा. नीना सतपाल राठी ने कथा समारोह के आयोजकों को सहयोग के तौर पर अपनी तरफ से 11 हजार रूपये की मदद भी की। इस मौके पर पवन सैनी, विरेंद्र, रोहतास के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।
-फोटो कैप्शन 1: श्रीमद्भागवत कथा में पूजा अर्चना करते हुए वरिष्ठ कांंग्रेस नेत्री डा. नीना सतपाल राठी व अन्य।
-फोटो कैप्शन 2: समारोह में प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव प्रशासनिक इंचार्ज डा. नीना सतपाल राठी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कथावाचक।
-फोटो कैप्शन 3: श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डा. नीना सतपाल राठी।

