बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति, नगर परिषद् व स्थानीय लोगों द्वारा मिलकर ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ को सार्थक करने हेतु अभियान चलाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्यूशन’ रखी गई है जिसे अपना भारत देश होस्ट कर रहा है।
यह अभियान रेलवे रोड काठ मंडी से शुरू होकर पी.डब्लू.डी. रेस्ट हाउस तक चलाया। पॉलिथीन का उपयोग न करने के साथ साथ लोगों को पौधे बांटे गए व रेलवे रोड पर सफाई अभियान और नालियों को साफ़ किया गया।
सभी दुकानदारों को, ग्राहकों को, आने जाने वाले राहगीरों को बताया गया कि आप पॉलिथीन का उपयोग न करें। इसकी जगह जूट के, कागज़ के व कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें। दुकानदारों व लोगों को जूट के 1000 बैग वितरित किये गए। बैग वितरित करने का उद्देश्य पॉलिथीन की रोकथाम करना है। एक एक दुकानदार को समझाया कि पॉलिथीन का उपयोग करने से भारी मात्रा में नुक्सान होता है। जूट के थैलों के साथ साथ 150 पेड़ पौधे भी दिए ताकि वे लोग पौधों को अपने आस पास लगाएं और पर्यावरण को हरा भरा बनाने में मदद करें।
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन द्वारा गत वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस पर “पॉलोथिन मुक्त बहादुरगढ़” अभियान चलाया गया था। जिसमें सब्जी मंडी से लेकर रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली गई थी।



