बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वेस्ट जुआं डे्रन के साथ एमआइई पार्ट ए में स्थापित चमड़े की तीन फैक्टरियों की ओर से जमकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इन तीनों कंपनियों की ओर से डे्रन किनारे खुले में फैक्टरी का वेस्ट फूंका जाता है और कैमिकल युक्त पानी को बिना ट्रीट किए ही डे्रन में बहा दिया जाता है। वेस्ट में आग लगाने से हर समय प्रदूषण फैलता रहता है और और कैमिकल युक्त पानी डे्रन में छोडऩे से आसपास का वातावरण खराब हो रहा है। कैमिकल युक्त पानी से दुर्गंध उठती रहती है। वार्ड 18 के पार्षद युवराज छिल्लर ने इसकी शिकायत नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से की है। कार्यकारी अधिकारी की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।
नप के ईओ को दी शिकायत में पार्षद युवराज छिल्लर ने बताया कि डे्रन के साथ लगती एमआइई के पार्ट एक में तीन फैक्टरी चमड़े की हैं। इनमें 2445, 2446 व 2450 प्लाट नंबर में बनी हुई हैं। ये तीनों फैक्टरी डे्रन में कैमिकल छोड़ देती हैं। साथ ही डे्रन के किनारे चमड़े का वेस्ट डालकर उसमें आग लगा देती हैं। यहां पर हर रोज धुआं उठता रहता है। डे्रन के एक तरफ उनके वार्ड का विवेकानंद नगर है। नगर के लोगों ने इन फैक्टरियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुलाकात की थी। पार्षद युवराज ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर मैंने इसकी शिकायत नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से की है और कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पार्षद युवराज के साथ-साथ विवेकानंद नगर के आशू राठी, दुष्यंत मास्टर आदि ने भी इन फैक्टरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायत पर होगी तुरंत कार्रवाई:अपूर्व
इस बारे में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अपूर्व चौधरी ने बताया कि पार्षद युवराज की शिकायत उन्हें मिली है। वे नप की ओर से भी नोटिस देंगे और साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
—-