बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारतीय सैन एकता मंच द्वारा शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में केश कला एवं कौशल विभाग बोर्ड हरियाणा सरकार के चेयरमैन सुरेश सैन एवं भारतीय सैन एकता मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बाला काकराण सैन सहित मंच के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। स्वागत एवं सम्मान समारोह पत्रकार एकता मंच के जिलाध्यक्ष ललित कुमार व बाला काकराणा,हनुमान सिंह सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष बाहरी दिल्ली, रवि कुमार सैन महासचिव बाहरी दिल्ली का स्वागत किया गया वह उन्हें भारतीय सैन एकता मंच द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेश सैन चेयरमैन केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड हरियाणा ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और कलम के सिपाही अपनी इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभा कर समाज की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत कठिन है मगर कलम के सिपाही अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं जिसके लिए यह पूर्ण रूप से बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर भारतीय स सहित भारतीय सैन एकता मंच के अनेकों पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।