बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कि स्थानीय शाखा की ओर से बुधवार को शहर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिशन पिंक हेल्थ अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी सत्येंद्र दहिया ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल तारावंती जून की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान के तहत किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। इसमें 150 किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनका हेल्थ कार्ड भी बनाया गया व 47 लड़कियों की खून की जांच की गई। इस अभियान की जानकारी देते हुए मिशन पिंक हेल्थ बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन एवं जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस व रूट्स आईवीएफ की निदेशक डॉक्टर ज्योति मलिक ने बताया कि 35% लड़कियों में खून की कमी पाई गई। इसमें आईएमए के तहत मिशन में शामिल चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय में जाकर किशोरियों का हेल्थ चेकअप किया गया तथा जिन छात्राओं में खून की कमी पाई गई उनका हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई तथा उन्हें आयरन की टेबलेट दी। साथ ही उनका हेल्थ कार्ड भी बनाया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद सभी छात्राओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं द्वारा पुछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिस इटली ने शिरकत की व आईएमए बहादुरगढ़ के इस कार्य की सराहना की। इस कार्यक्रम में जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस से डॉक्टर ज्योति मलिक, दिल्ली अस्पताल एवं नर्सिंग होम से डॉक्टर श्रवण बंसल एवं डॉक्टर राजरानी बंसल, शीतल नर्सिंग होम से डॉक्टर सरोज पुन्हानी, ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल से डॉक्टर बीनू त्रिपाठी, सन्तोष पैथ लैब से डॉक्टर सन्तोष तथा शिवशक्ति नर्सिंग होम से डॉ अरुणा अहलावत ने स्कूल की छात्राओं की जांच की तथा उन्हें उचित परामर्श भी दिया। इस अवसर पर उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया, जीवन ज्योति अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज, सीमा सहगल, सुनीता, संयोगिता, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के पीआरओ संजय हुड्डा सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

