बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वार्ड नंबर -14 के पार्षद जसबीर सैनी ने पार्षद कार्यकाल की दूसरी वर्षगाँठ पर जनता के सामने वार्डवासिओ के साथ अपना रिपोर्ट कार्ड रखा l सैनी ने बताया की जनता ने जो विश्वास मुझ पर दिखाया है उसका पूरा सम्मान करते हुए पूरी ईमानदारी से लोगो की सेवा करेंगे l सैनी ने बताया की सेक्टर -9ए हॉउसिंगःबोर्ड कलोनी का रोड लगभग 70 लाख रूपए की लागत से सीसी का रोड बनवाया,वही हॉउसिंगःबोर्ड कलोनी की सारी झर्झर हुई बिजली की तार की जगह नई बिजली की केवल लगवाई,वार्ड में बिजली की समस्या के स्थाई समाधान के लिए आठ नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगवाए जिसका लाभ पुरे वार्ड की जनता को हुआ ,हरीनगर गली नंबर -1,2 व् तीन,सैनीपुरा चौपाल वाला रास्ता ,गली नंबर -4 सैनीपुरा की गली सीसी की बनवाई लगत लगभग 20 लाख रूपए,शास्त्रीनगर गली नंबर -2 व् 5 सीसी की बनवाई,वही शास्त्रीनगर,सैनीपुरा,शास्त्रीनगर-f2,आर्यनगर-f2 ,फ्रेंड्स कलोनी में बिजली की केबल लगवाई,वार्ड में लगभग 140 स्ट्रीट लाइट व् 12 हाईमास्क लाइट लगवाई,वही हॉउसिंगबोर्ड कलोनी सेक्टर-9ए के पार्क में नए झूले,ओपन जिम,इंटर लॉकिंग टाइल ,रिपेयर,हाईमास्क लाइट आदि का काम करवाया ,यही काम सेक्टर-9,9,ए के सभी पार्को में किये जाएंगे l वही वार्ड में महात्मा ज्योतिराव फुले के नाम से प्रवेश द्वार बनवाया,इसी तर्ज पर शास्त्रीनगर -f2 का प्रवेश द्वार,महऋषि दयानन्द के नाम से प्रवेश द्वार,सेक्टर-9ए ,हॉउसिंगःबॉर्ड के नाम का प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है l दयानंदनगर जगदीश डेरी वाली गली से लेकर सेक्टर -9 तक रोड सीसी का बनवाया ,वार्ड -14 में गरीब बच्चो के लिए सार्थक लाइब्रेरी खुलवाई ,स चौपाल का ऊपरी तल बनवाया,वार्ड -14 व् 12 की लगभग 60 पेंशन बनवाई,वार्ड में सफाई व्यवस्था के लिए घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई,बुजर्गो व् असहाय लोगो को घर पर ही पेंशन दिलाने की व्यवस्था की गई,वार्ड में स्पीड ब्रेकर,नए जाल,नालिया बनवाई,वही पात्र लोगो को पानी की 200 लीटर की टंकी दिलवाई,वही जनता की सुविधा के लिए समय -समय पर पार्षद आप के द्वार कार्यकर्म चलवाकर समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की है l सैनी ने कहा की अभी हाल में खुले 16 टेंडर ,उन पर भी जल्दी काम शुरु होगा l पार्षद सैनी ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की उनका मकसद सिर्फ वार्ड की सेवा करना है l पार्षद सैनी ने वार्ड -14 व् 12 की जनता का दूसरी वर्षगाँठ पर आभार प्रकट किया l सैनी ने वार्ड वासिओं को आश्वस्त किया की पुरे पाँच साल का हिसाब जनता के बीच रखेंगे l वही सैनी ने पार्षद कार्यकाल की दूसरी वर्षगाँठ पर सभी पार्षदों से आग्रह किया की वे आपसी खीचतान छोड़कर अपने वार्डो में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए l इस अवसर पर आर.के सुनामी,कैप्टन भूपसिंह जांगड़ा,आर.एन.सेठ,सूबेदार मेजर सूबे सिंह सैनी,शिवमंगल पाल,रणसिंह सैनी,एन,एस.कपूर,अत्रे मिस्त्री,हरीश जोशी,रजनीश जोशी,राजपाल,अमित शर्मा,अनिल कुमार,बिजेन्दर मास्टर,संजय सैनीपुरा,रोहित,आकाश,मुकेश,विजय पंडित,नरेश प्रधान,अशोक कुमार,राकेश कुमार ,जयसिंह,भगत सिंह,भूपेंदर आढ़ती,आदि मौजूद थेl
