बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के नया गांव रोड स्थित गो एवं वन्य जीव उपचार केन्द्र में रविवार को साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ को विधिवत रूप से प. अमित मिश्रा ने संपन्न करवाया व जजमान के रूप में समाजसेवी सुनील छिल्लर उपस्थित रहे। हवन यज्ञ के पश्चात उपस्थित गोसेवको को अपने संबोधन में सुनील छिल्लर ने कहा कि गौधन सेवा समिति बहादुरगढ़ व आसपास के सभी गांवों के बेसहारा गोवंश एवं अन्य सभी प्रकार के बेसहारा जीवों का उपचार करके एक अनुकरणीय कार्य कर रही है। समिति का एकमात्र लक्ष्य है कि उपचार के अभाव में क्षेत्र का कोई भी बेसहारा घायल व पीडि़त जीव ना मरे। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर समिति समस्त जीवप्रेमियों के सहयोग से अपने सेवा कार्य को आगे बढ़ा रही है। गौधन सेवा समिति अध्यक्ष रमेश राठी ने कहा कि जीवसेवा के इस पुण्य कार्य में समिति को सभी क्षेत्रवासियों का पूरा सहयोग मिला है। राठी ने कहा कि समिति अब जाखौदा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ पशु अस्पताल बना रही है। उन्होंने इस पशु अस्पताल के निर्माण में सभी क्षेत्रवासियों से अपना पूरा सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर गौधन सेवा समिति के रमेश राठी, सुदामा तायल, संदीप आर्य, सुशील राठी, बिजेंद्र राठी, कृष्ण चावला, हरिकिशन मंगले, सोनू बंसल, राजेन्द्र जांगड़ा, अमित आर्य, सुनील छिल्लर सहित अनेक गोसेवक उपस्थित रहे।
