बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के नेहरू पार्क स्थित चौड़ी गली में रक्तदान , आंखों की जांच तथा शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन एंजिलो फाउंडेशन, नेहरू पार्क विकास समिति, ह्यूमन सोसाइटी तथा श्री श्याम लोकहित समिति की ओर से जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया। शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्रित व 180 लोगों की आंखों की जांच तथा 240 लोगों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई।रविवार को नेहरु पार्क की चौड़ी गली में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ वार्ड पार्षद अलबेल पहलवान की अध्यक्षता में क्षेत्र के विधायक नरेश कौशिक ने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंच कर रिबन काटकर एवं रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। आयोजित शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने आकर रक्तदान कर पुण्य कमाया। इतना ही नहीं बल्कि रक्तदान शिविर में इस अवसर पर लड़कियों ने भी रक्तदान कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है । हमें रक्तदान करने में कोई संकोच नहीं करना चाहिए। वही रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उपमंडल विधिक सेवा समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया ने बताया कि रक्तदान करने से मनुष्य का शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता जबकि युवाओं में तो दान किया गया रक्त कुछ ही समय में पूरा हो जाता है ।युवाओं के अंदर रक्त की वही मात्रा जल्दी ही हो जाती है क्योंकि युवाओं में रक्त जल्दी बनता है ।इस दौरान सभी रक्तदाताओं ने भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में आयोजकों की तरफ से मुख्य अतिथि विधायक नरेश कौशिक, वार्ड पार्षद अलबेल पहलवान तथा दिल्ली होस्पीटल एवं नर्सिंग होम के निदेशक डाक्टर श्रवण बंसल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजेंद्र दलाल, समाजसेवी सत्येंद्र दहिया, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन सतीश छिकारा दिल्ली हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम के निदेशक डॉ श्रवण बंसल विजय मुदगल, विरेन्द्र वत्स भारत नागपाल, नरेश कौशिक, हंसराज जांगड़ा, के एल टक्कर, शिक्षाविद सुशीला सांगवान, बबीता दहिया, कामिनी, सुरेन्द्र चुघ, सन्नी मलिक, इन्द्र नाथ चुघ,भगवतस्वरूप गौतम, कुलदीप छिल्लर,आमोद छिल्लर, आशीष भारद्वाज, हरीश अरोड़ा, संजीव शर्मा, राकेश भारद्वाज, अनिल अहलावत, मोहित पाराशर, रवि गौतम,विक्की गौतम सहित काफी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।

