बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार..
एवरेस्ट गु्रप व ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन एच.एस.आई.आई.डी.सी, सेक्टर 16 के प्लाट नंबर 83 स्थित एवरेस्ट ब्लोअर्स प्रा. लि. कंपनी के परिसर में किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एवरेस्ट गु्रप के चेयरमैन यशपाल कपूर, डायरेक्टर राजेश मल्होत्रा, अमित कपूर, धु्रव मल्होत्रा, दक्ष मल्होत्रा,जीएम विनय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
चेयरमैन यशपाल कपूर ने शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान करने के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी मनुष्य का अनमोल जीवन बचाने में सहायक साबित होगा। नियमित रक्तदान मनुष्य को घातक बीमारियों से बचाता है। कंपनी डायरेक्टर अमित कपूर ने बैज लगाते हुए कहा कि रक्तदान बहुत ही पुण्य का काम होता है। रक्तदान करने से मनुष्य का आत्मिक सकून मिलता है। रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। अमित कपूर ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हद्वय आघात से दूर रखता है। रक्तदान कोलेस्ट्रोल को काम करता है और रक्तचाप को नियत्रिंत रखता है। ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के मैनेजर विक्की शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में कंपनी के 70 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। डायरेक्टर अमित कपूर ने बताया कि कंपनी रक्तदान सहित अनेक सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है। इस अवसर पर एवरेस्ट ब्लोअर्स प्रा. लि. के एचआर मैनेजर तरूण दलाल, एचआर एग्जीक्यूटिव अजय, एडमिनिस्ट्रेटर संदीप के अलावा ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल से पैथोलोजीस्ट डा. मनु कुकरेजा, डा. मंगल सिंह, ब्लड बैंक की मैनेजर ज्योति, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के मैनेजर विक्की शर्मा सहित कंपनी के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
फोटो 1:-दीप प्रज्ज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए एवरेस्ट ब्लोअर्स चेयरमैन यशपाल कपूर।
फोटो 2:= शिविर में रक्तदान करते हुए कंपनी केस्टाफ सदस्य।
