बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्षेत्र के साखोंल गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ विद्यालय जोकि वर्तमान में काफी तंग भवन में चल रहा है। इस राजकीय विद्यालय में लगभग 600 बच्चें तंग भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। तंग भवन के चलते विद्यार्थियों के खेलने के लिए ग्राउंड भी उपलब्ध नही हैै। इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए डा. अंबेडकर फाउण्डेशन साखोंल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग करते हुए गांव में किसी दूसरी जगह पर स्कूल का नया भवन बनाने की मांग की है जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए खुले कमरे व खेलने के लिए खेल का मैदान भी उपलब्ध हो सके। फाउण्डेशन ने स्कूल की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल नामित ज्ञापन एसडीएम जगनिवास को सौंपा। सौंपने उपरांत फाउण्डेशन के सचिव प्रदीप तंवर ने बताया कि वर्तमान स्कूल बहुत ही तंग भवन में चल रहा है जिसमें शिक्षा ग्रहण करने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है और स्कूल में खेलने का ग्राउंड भी नही है।
प्रदीप तंवर ने बताया कि ज्ञापन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की गई है कि साखोंल गांव के सैकड़ो विद्यार्थियों का भविष्य ध्यान में रखते हुए इस तंग भवन की समस्या का सामना कर रहे इस स्कूल को गांव में बन रहे नए स्टेडियम में बनाया जाए या फिर किसी अन्य सथान पर स्कूल का नया भवन बनवाने का काम किया जाए ताकि सैकड़ो विद्यार्थी ठीक प्रकार से शिक्षा ग्रहण कर सके। प्रदीप तंवर ने कहा कि सरकार की बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं मुहिम भी तभी सार्थक साबित होगी जब सांखोंल के सैकड़ों विद्याथियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए नया स्कूल का भवन मिलेगा। एसडीएम जगनिवास ने डा. अंबेडकर फाउण्डेशन के पदाधिकारियों से कहा कि वह उनकी इस मांग को सरकार तक पहुंचा देंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में रणसिंह तंवर, कृष्ण रंगा,कर्ण सिंह चौहान, बबला, विकास पांचाल ,शशि तंवर, कृष्ण तंवर शामिल रहे।
फोटो कैप्शन :- एसडीएम जगनिवास को ज्ञापन सौंपते हुए डा. अंबेडकर फाउण्डेशन के सदस्य।
