बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
एंजिलो फाउंडेशन,नेहरू पार्क विकास समिति,ह्यूमेन सोसाइटी एवं श्री श्याम लोकहित सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 मई 2018 को शहर के नेहरू पार्क स्थित चौड़ी गली में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र दहिया ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगने वाले इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ 20 मई को प्रातः 10:00 बजे अतिथियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेहरू पार्क वार्ड 21 में आयोजित इस रक्तदान शिविर को लेकर युवा वर्ग में काफी जोश है क्योंकि रक्तदान से बढकर कोई दूसरा दान नहीं है। उन्होंने बताया कि निशुल्क आंखों की जांच भी की जाएगी तथा उचित परामर्श भी दिया जाएगा। दिल्ली हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम की ओर से शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 21 के नगर पार्षद प्रतिनिधि आमोद छिल्लर एंजिलो फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय मुदगिल, नेहरू पार्क विकास समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र वत्स, ह्यूमन सोसाइटी के चेयरमैन भारत नागपाल तथा श्री श्याम लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश कौशिक रक्तदान शिविर की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं तथा स्वैच्छिक रक्तदान करके पुण्य के भागी बने।
