बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों से आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है, इसलिए प्रत्येक खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। यह बात भााजपा किसान मोर्चा हरियाणा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नवीन सौलधा उर्फ बंटी ने क्षेत्र के गांव बुपनियां में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाडिय़ों से परिचय लेते हुए कही। प्रतियोगिता में पहुंचनें पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि नवीन सौलधा का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया व बुजुर्गों ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नवीन सौलधा ने गोयला कलां बनाम बुपनियां की टीम के बीच कबड्डी मुकाबले का शुभारंभ कराया जिसमें बुपनियां की कबड्डी टीम ने जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता स्थल पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए भाजपा नेता नवीन सौलधा ने कहा कि जीत व हार खेल का अहम हिस्सा होता है, इसलिए हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश होने की बजाय अपने खेल में कड़ा अभ्यास करके भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदशर््ान करके खुद को व अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ साबित करना चाहिए। नवीन बंटी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खिलाडिय़ों व खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कार्यकाल में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को पदक अनुसार नकद इनाम राशि व सरकारी नौकरी देने का काम किया जा रहा है। नवीन सौलधा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहरलाल की खेल नीति का ही परिणाम था कि अभी हाल ही में हुए कामनवैल्थ खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर प्रदेश का नाम विश्व व देश में रोशन किया। नवीन सौलधा ने आयोजकों को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करने की बधाई भी दी। आयाजकों ने मुख्य अतिथि भाजपा नेता नवीन सौलधा उर्फ बंटी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन:-परिचय लेने के दौरान खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देते हुए भाजपा नेता नवीन सौलधा उर्फ बंटी।