बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर-2 स्थित विश्व शांति भवन में दो दिवसीय योग तपस्या का कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ भ्राता राजयोगी ब्रह्माकुमार राजू भाई जी को आमंत्रित किया गयाl आदरणीय भ्राता जी बाल्यावस्था से ही पिछले 48 वर्षों से संस्था में अपनी ईश्वरीय सेवाएं दे रहे हैं l कार्यक्रम के दोनों ही दिन शहर में आसपास के सभी गांव से संस्था से जुड़े हुए भाई-बहन शामिल हुएl भाई जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि परमात्मा से शक्तियां प्राप्त करने के लिए ईश्वर के सत्य स्वरूप को पहचान उनसे सर्व संबंध जोड़ना आवश्यक हैl मन को व्यर्थ से मुक्त करने के लिए मन के विचारों की क्वालिटी को चेक कर व्यर्थ में नकारात्मक विचारों पर ब्रेक लगानी हैl निरंतर मेडिटेशन के अभ्यास से नकारात्मक विचारों के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सकता है lआज के नाजुक समय में आने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं को ज्ञान व ईश्वर की याद की शक्ति से पास किया जा सकता है lहमें दूसरों की कमी कमजोरियों को ना देख ,केवल विशेषताओं को ही देखना है lइसके साथ-साथ उन्होंने गांव वालों को” योगिक खेती” करने के लिए भी प्रेरित किया lउन्होंने कहा कि किसान को परमात्मा की याद में बीज बोकर और श्रेष्ठ व शुभ संकल्पों रूपी वाइब्रेशन की खाद भी देनी चाहिएl जिस से उत्पन्न फसल मन व शरीर दोनों को शक्तिशाली बना देगीl उन्होंने उपस्थित गणों को योगी खेती के सफल परिणामों से अवगत भी कराया lदोनों ही दिन के शाम के सत्र में भाई जी ने सभी को कमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराते हुए अपने प्रभु प्रेम से प्राप्त व्यक्तिगत अनुभव की लेन-देन भी की lउन्होंने सभी उपस्थित गणों को सदा व्यर्थ से मुक्त रहने की प्रतिज्ञा भी कराईl कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रभारी बहन अंजलि जी के सहित बहन विनीता ,बहन रेनू भाई सुरेंद्र गुप्ता ,संदीप भाई रामफल भाई ,रोहताश भाई सहित सभी भाई बहनों ने भाई जी का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया l

