बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पत्रकार एकता मंच की जिला झज्जर इकाई द्वारा सोमवार को पत्रकारों के हितों से जुड़ी विभिन्न ामांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नामित मांग पत्र जिला उपायुक्त सोनल गोयल को सौपा गया। इस दौरान पत्रकार एकता मंच के जिला प्रधान ललित कुमार, झज्जर उपमंडल के प्रधान संजीत खन्ना, बादली उपमंडल के प्रधान संजय शर्मा, बहादुरगढ़ उपमंडल के प्रधान राकेश पंवार, वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला कार्यकारिणी के प्रवक्ता प्रथम शर्मा, वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, चैनसुख गुरहिया, प्रदीप धनखड़, बहादुरगढ संघ के प्रधान योगेंद्र सैनी, धर्मेंद्र गुलिया, तपस्वी शर्मा,जगदीश जांगड़ा, सिद्धार्थ राव, सुनील शर्मा, दिनेश मेहरा, मनोज दलाल सहित तमाम सदस्यगण मौजूद रहे। पत्रकार एकता मंच का उद्देश्य देशभर के पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करना है। इस अवसर पर झज्जर जिले के प्रधान ललित कुमार और झज्जर उपमंडल के प्रधान संजीत खन्ना ने कहा कि पत्रकार देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का चौथा स्तंभ है। सभी पत्रकारों को आपसी मतभेद भुलाकर देश हित में कार्य करने की आवश्यकता है। भारत आज एक विकासशील देश है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है ऐसे मेंपत्रकारों का दायित्व बनता है की देश के उत्थान के लिए गरीब मजदूर और सरकारी सुविधाओं से वंचित लोगों की सहायता अपनी लेखनी के माध्यम से करें और देश को दीमक की तरह खोखला करने वाले घोटालेबाजों के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकार एकजुट होकर पत्रकारिता को पेशा न मानकर एक मिशन की तरह अपनी आवाज बुलंद करें तो देश अवश्य ही प्रगति करेगा।
फोटो कैप्शन :-पत्रकारों के हितों से जुड़ी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त सोनल गोयल को मांग पत्र सौंपते हुए पत्रकार एकता मंच की जिला झज्जर इकाई के सदस्यगण।