बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पिछले चार वर्ष से यौन शोषण की रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रही ह्यूमन सोसायटी ने बच्चों से दुष्कर्म के अपराधियों को फांसी की सजा दिए जाने वाले कानून का स्वागत किया है। शहर के स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान सोसायटी चेयरमैन भारत नागपाल, सचिव प्रदीप गुप्ता, प्रवक्ता रमन शर्मा आदि ने कहा कि सरकार द्वारा यह देर से लिया गया सही निर्णय है। सोसायटी पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार बाल योन शोषण के अपराधियों को समय सीमा तय कर व स्पेशल कोर्ट बनाकर सख्त से सख्त सजा दिलवाएं ताकि इस प्रकार के मानसिक विकृत लोगों का जड़ से सफाया हो सके। सोसायटी पदाधिकारियों के अनुसार वे पिछले 4 वर्ष से स्कूलों में जाकर बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बता रहे हैं। सोसायटी चेयरमैन भारत नागपाल ने कहा कि आज के असुरक्षित माहौल में माता-पिता को भी अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। ह्यूमन सोसायटी पदाधिकारियों ने कहा कि वे भविष्य में भी अपनी इस मुहिम को जारी रखेंगे।
