बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (जीवन ज्योति मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल) मे आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल की नई सर्जरी टीम का परिचय कराया गया जो कि विश्वस्तरीय समस्त प्रकार के ऑपरेशन करने में सक्षम है जाने माने लेप्रोस्कोपी (दूरबीन से सर्जरी) विशेषज्ञ डॉक्टर चंदन डेका वरिष्ठ सर्जन (बालाजी एक्शन हॉस्पिटल) के नेतृत्व में 6 डॉक्टरों की टीम समस्त बड़े ऑपरेशन जैसे कैंसर सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरो सर्जरी, पथरी की समस्या तथा सभी प्रकार के ट्रॉमा CASES जैसे सड़क दुर्घटना एवं गंभीर चोट इत्यादि का इलाज हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगा जिसके चलते स्थानीय मरीजों को दिल्ली गुडगांव जैसे दूरदराज एवं महंगे अस्पतालों में जाने से निजात मिलेगी एवं समय की बर्बादी भी नहीं होगी सर्जरी टीम के साथ रूबरू करवाते हुए अस्पताल के डायरेक्टर दीपक खट्टर व डॉक्टर ज्योति मलिक ने अगले महीने 1 मई से 31 मई तक डिस्काउंटेड सर्जरी कैंप के आयोजन का ऐलान किया और बताया कि इस सर्जरी कैंप में सभी प्रकार की सर्जरी सरकारी रेट (CGHS रेट लिस्ट के मुताबिक) की जाएंगी उन्होंने बताया कि इस सर्जरी कैंप का मुख्य उद्देश्य सामान्य व्यक्ति तक बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है ताकि लोगों को अत्यंत कम खर्चे पर बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके गौरतलब है कि सीजीएचएस रेट पर इलाज का खर्चा तकरीबन एक तिहाई होता है उपमंडल विधिक सेवा समिति सदस्य सतेंद्र दहिया ने अस्पताल की इस मुहिम का स्वागत करते हुए इसे एक मील का पत्थर बताया इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश खत्री संजीव पसरीजा नरेश कौशिक भारत नागपाल अंजू अग्रवाल बबीता दहिया कमलेश बालियान रेनू खैरपुर शिव कुमार गुप्ता तारावती देवी रमेश छिल्लर राजवीर लाकड़ा पूजा एवं प्रदीप अग्रवाल व अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे

